यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में मुस्लिमों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के टीचिंग स्टाफ क्लब में ये टीकाकरण कार्यक्रम खास तौर पर हज यात्रियों के लिए चलाया गया. बता दें कि अलीगढ़ से इस साल 481 हजरात हज के लिए सऊदी अरब जायेंगे. हज यात्रा में जाने से पहले सभी हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया जाता है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
हरियाणा से जाएंगे इतने हज यात्री
हरियाणा से इस बार सऊदी अरब में हज यात्रा के लिए 1355 यात्री जा रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक हरियाणा के अकेले नूंह जिले से 803 यात्री सफर करेंगे. इन हज यात्रियों को जाने से पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीके लगवाए जाते हैं.
कोटा होता है निर्धारित
बता दें कि हर मुसलमान की दिली तमन्ना होती है कि वो एक बार हज यात्रा पर जरूर जाएं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य का कोटा निर्धारित है. कोटे से ज्यादा व्यक्ति हज यात्रा पर नहीं जा सकते, इसलिए हाजियों के ड्रा निकाले जाते हैं और जिनका ड्रा में नंबर आ जाता है, उन्हें हज यात्रा पर जाने का अवसर प्रदान होता है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली, यूपी समेत देशभर में कब बरसेंगे बादल ? जानें यहां