Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति जर्मनी, फ्रांस और चीन के राजदूतों का छलका दर्द

Updated : Jul 03, 2024 07:56
|
PTI

जर्मनी, फ्रांस और चीन समेत कई देशों के राजदूतों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाथरस में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उम्मीद है कि घायलों तक जल्द ही मदद पहुंचेगी.’’
चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने इस घटना में हुई मौतों पर मंगलवार रात को ‘एक्स’ पर पोस्ट जारी कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुखद घटना से स्तब्ध और दुखी हूं. मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’

इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी अन्य राजदूतों द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं को साझा किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ऐसी घटनाएं वास्तव में दिल दहला देने वाली होती हैं.’’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस दुखद घटना से बहुत व्यथित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना में लोगों की मौत से बहुत व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’ हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 लोगों की मौत हो गई.

Hathras Stampede: सफेद सूट, प्राइवेट आर्मी, जानिए हाथरस में सत्संग करने वाले भोले बाबा को 

UP

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?