Prayagraj: ससुराल में फंदे से झूलती मिली बेटी तो गुस्साए मायके वालों ने घर फूंक दिया, जिसमें सास और ससुर जिंदा जल गए...ये सनसनीखेज और भयावह वारदात है संगम नगरी प्रयागराज की, जहां मुट्ठीगंज इलाके में आंशिका केसरवानी का शव सोमवार को अपने घर में फंदे से लटकता मिला. जिससे नाराज मायके वालों ने ससुरालियों को घर में बंद कर घर को आग लगा दी. आग लगने से आंशिका के सास-ससुर जिंदा जल गए. वहीं, पुलिस ने घर में मौजूद 5 लोगों को किसी तरह बचा लिया.
बता दें कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने करीब 3 घंटे के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की. घर में ससुर राजेंद्र केसरवानी और सास शोभा देवी के शव बरामद हुए.
पुलिस के मुताबिक, धूमनगंज के झलवा की रहने वाली आंशिका की शादी एक साल पहले मुट्ठीगंज के अंशु से हुई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन आंशिका को प्रताड़ित करते थे. उसे परेशान करते थे. परिजनों ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- UP: नेपाल के रास्ते लखनऊ कर रहे थे एक करोड़ की अफीम की तस्करी फिर ATS ने मारी एंट्री, फिर जो हुआ...