UP News: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा समेत 5 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. इनलोगों को 4 अप्रैल को लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन ये लोग पेश नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
दरअसल दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा के पति होने का दावा करते हुए लखनऊ कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसमें संघमित्रा से शादी का दावा करते हुए लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव आयोग के समक्ष शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. दीपक कुमार ने संघमित्रा से बौद्ध धर्म के तहत शादी का दावा किया है और शादी की तस्वीर भी कोर्ट को बतौर सबूत जमा की थी.
कोर्ट ने बैगर तलाक लिए दूसरी शादी करने को लेकर संघमित्रा को तलब किया था. इसके अलावा संघमित्रा के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, मां शिवा मौर्य और भाई के अलावा दो और लोगों पर केस दर्ज किया गया था. दीपक कुमार ने इनपर धोखाधड़ी करने, मारपीट करने और साजिश रचने का आरोप लगाया था.
इस मामले में सभी 5 आरोपियों को कोर्ट ने 6 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था लेकिन ये पेश नहीं हुए इसके बाद कोर्ट ने 4 अप्रैल की तारीख मुकर्र की थी. 4 अप्रैल को पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया