Lok Sabha Election 2024: सुभासपा अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार घोषित किया है. राजभर ने कहा कि बीजेपी से एक सीट पर बात पक्की हो गई है, दूसरी पर बातचीत चल रही है. बता दें कि अरविंद राजभर 2022 विधानसभा चुनाव में वाराणसी की शिवपुर सीट से मंत्री अनिल राजभर से चुनाव हार गए थे.
ओम प्रकाश राजभर ने बलिया जिले के रसड़ा में पार्टी के प्रधान कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक के बाद घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित किया है. अरविंद राजभर सुभासपा के प्रधान महासचिव हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ''पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा का प्रत्याशी तय किया है.'' इस सवाल पर कि क्या भाजपा ने गठबंधन के तहत घोसी लोकसभा सीट सुभासपा को दी है, राजभर ने कहा कि घोसी सीट पर बात पक्की हो गयी है और एक अन्य सीट को लेकर भी बातचीत हो रही है.
Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की CEC की बैठक जारी, कब आएगी पहली लिस्ट?