Ayodhya: राम नवमी के मौके पर यूपी (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, यहां राम नवमी के मौके पर उत्सव में शामिल होने वाले विदेशी सैलानियों के लिए एक खास क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 10 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़
यह क्वारंटाइन वार्ड जिला के सरकारी अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है. जिला प्रशासन ने कोविड-19 के सक्रिय मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
कोविड के सक्रिय मामलों को देखते हुए अस्पतालों के निर्देश
अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा, "हमें कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसलिए हमने जिला अस्पताल में चार विशेष क्वारंटाइन वार्ड स्थापित किए हैं, जहां हम विदेशियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन करेंगे."