Ayodhya News: अयोध्या के हनुमानगढ़ी में एक नागा साधु की हत्या से हड़कंप मच गया. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास के तौर पर हुई है. मृतक के गले पर निशान दिखे हैं. इसके बाद गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. उनके एक शिष्य को हिरासत में लिया गया है.
एसएसपी अयोध्या आरके नैय्यर ने कहा, "उनके दो शिष्यों पर शक हो रहा है. उनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फरार छात्र की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं."
बता दें कि हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में फॉरेंसिक की टीमों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मामला राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र का है.