Ayodhya: सोमवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्था का निरीक्षण भी किया. आपको बता दें कि हर दिन औसत 3 लाख से ज्यादा रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में करीब 21 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए हैं.
आपको बता दें कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे आम भक्तों के लिए खोल दिए गये जिसके बाद देश के कोने कोने से भक्त यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. हर तरफ जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा है और पूरी अयोध्या राममय है
इससे पहले गुरुवार को पौष पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर राम मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे. श्रद्धालू सुचारू रूप से रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए राम मंदिर के बाहर रामपथ पर सुरक्षा बल लगातार तैनात हैं.
Ram Mandir: पौष पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में राम मंदिर पहुंचे भक्त, प्रशासन ने किए ये इंतजाम