Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में शनिवार की शाम राम की पैड़ी पर 22 लाख से ज्यादा दीप प्रज्वलित किये गये, जो 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के मुताबिक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ड्रोन से की गई दीपों की गिनती के बाद दीपोत्सव का नया कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया. साल 2022 में 15.76 लाख दीये जलाए गए थे. इस बार ये संख्या लगभग छह लाख 47 हजार ज्यादा रही.
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. बता दें कि यूपी में साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हुई. 2017 में दीपोत्सव पर 51 हजार दीप जलाये गये थे.
Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में सीएम योगी बोले- 'रामराज्य' की नींव को मजबूत करता है राम मंदिर