Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए. इसके बाद राम मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ जुट गई है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने लोगों से धैर्य न खोने का अनुरोध किया है.
भक्तों की भारी भीड़ पर लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे धैर्य न खोएं. लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने भक्तों से कहा कि सभी के दर्शन होंगे. भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी न हो."
वहीं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर बाराबंकी पुलिस ने लोगों से मंगलवार को अयोध्या नहीं जाने का अनुरोध किया है. लखनऊ से लगभग 30 किलोमीटर दूर बाराबंकी से अयोध्या की ओर यातायात का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है और पैदल श्रद्धालुओं को भी आवाजाही की अनुमति नहीं है.
Ayodhya: रामलला दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, कुछ देर के लिए कपाट किए गए बंद