Ayodhya: बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. उन्होने इसे स्वीकार कर लिया है लेकिन वो अयोध्या नहीं जाएंगी.
विश्व हिन्दू परिषद के नेता आलोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि संगठन ने मायावती को निमंत्रण पत्र भेजा था. वहीं पू्र्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निमंत्रण नहीं मिलने का दावा किया था.
जिसपर वीएचपी का कहना है कि अखिलेश यादव को कूरियर के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया था. अगर उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है तो दोबारा निमंत्रण उन्हें भेजा जाएगा. वीएचपी का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों के मुखिया को अयोध्या आने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसके अलावा राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप खनखड़ को भी 22 जनवरी को समारोह में आमंत्रित किया गया है
Delhi News: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, घर के बाहर फेंके पेट्रोल बम