Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार (21 दिसंबर) को अयोध्या दौरे पर हैं. सीएम योगी यहां निर्माणाधीन श्री रामजन्मभूमि मंदिर का जायजा लेने पंहुचे हैं.
मंदिर का जायजा लेने के पहले सीएम योगी ने राम लला मंदिर में पूजा-अर्चना की. राम लला मंदिर में जाने के पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पवनपुत्र हनुमान के दर्शन किये.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Chairman Mimicry पर बोलीं मायावती-'मजाक उडा़ने का वीडियो वायरल करना ठीक नहीं'
गौरतलब है कि इस महीने में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का अयोध्या में यह दूसरा अयोध्या दौरा है. इससे पहले सीएम योगी 2 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट के निरीक्षण करने गये थे, इस दौरान मोदी सरकार के मंत्री भी सीएम योगी के साथ थे.
बता दें, नए वर्ष में जनवरी 22, 2024 को श्रीराम लला के भव्य धाम में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.