Ayodhya Ram Mandir Aarti: अयोध्या राम मंदिर 'आरती पास' की बुकिंग ऑफ़लाइन या ऑनलाइन शुरू हो गए हैं. 'आरती पास' अनुभाग प्रबंधक ध्रुवेश मिश्रा का कहना है कि, "आरती दिन में तीन बार होती है.
केवल पासधारक ही इसमें शामिल हो सकते हैं. आरती के लिए पास सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर प्राप्त किया जा सकता है. अभी, केवल 30 लोगों को पास के साथ आरती में शामिल होने की अनुमति है.
भक्तों की संख्या के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है. यह सेवा निःशुल्क है. इसे ऑनलाइन करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इसके लिए भक्तों को https://srjbtkshetra.org/ पर जाना होगा
वेबसाइट पर जाकर रिजर्व पास का लिंक क्लिक करें
मोबाइल नंबर लिखे और ओटीपी पाएं
अपना नाम, पता, आधार नंबर आदि भरें
दूसरा पेज खुलेगा, जिस पर तिथि चुनने का विकल्प आएगा
बाद में आरती चुनाव का ऑप्शन सामने आएगा, उसे क्लिक करें
पूरा होने के बाद प्रिंट ले लें