Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में शुक्रवार रात अमृत महोत्सव लेजर शो का आयोजन किया गया. इस भव्य लेजर शो में कई लोग पहुंचे थे. लेजर शो की मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसके पहले शुक्रवार शाम सात बजे से अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन बंद हो गए. अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही नए मंदिर में 23 जनवरी से श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने को मिलेंगे. बता दें कि मूर्ति को गंध वास, अनाज, फल, घी, औषधि, केसर में वास कराया गया. श्रीरामलला 20 जनवरी यानी कि आज वास्तु शांति के बाद ही सिंहासन पर विराजेंगे.
बता दें कि राम मंदिर को फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. शुक्रवार को रामजन्मभूमि में अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई. वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ. राम परिवार का पूजन और आरती भी हुई.
19 जनवरी को ही रामलला की प्रतिमा की पहली पूरी तस्वीर सामने आई. काले पत्थर से बनी मूर्ति में भगवान का विहंगम स्वरूप दिखाई दे रहा है. रामलला की 200 किलो की प्रतिमा को मैसूरु के रहने वाले अरुण योगीराज ने बनाया है. मूर्ति श्याम शिला से बनाई गई है जिसकी आयु हजारों साल होती है. इसकी कुल ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई तीन फीट है. कमल दल पर खड़ी मुद्रा में मूर्ति, हाथ में तीर और धनुष है. कृष्ण शैली में मूर्ति बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर के कपाट 22 जनवरी तक के लिए रहेंगे बंद, अनुष्ठान का चौथा दिन आज