अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. हालांकि कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया था लेकिन इसके बीच कांग्रेस पार्टी के नेता और हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या धाम पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर के भव्य समारोह में भाग लिया. वह हिमाचल सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश अपने राज्य कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा करने वाला एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य बन गया था. कांग्रेस ने 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने अयोध्या में कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: 'रामलला अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे', अयोध्या में बोले PM नरेंद्र मोदी
विक्रमादित्या सिंह के अलावा धर्मशाला के विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा भी अयोध्या पहुंच गए हैं. सुधीर शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी सांझा करते हुए लिखा कि "सदियों के संघर्ष और हज़ारों महापुरुषों के त्याग, तपस्या, और बलिदान का परिणाम है कि आज हम श्री राम जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बन रहे हैं. इस अद्वितीय क्षण में, सनातन की सत्ता और राम राज्य की पुनर्स्थापना की बधाई के साथ, हम सभी एकमत होकर जय श्री राम का जयकारा बुलंद कर रहे हैं".