राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी यानि सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है. शुक्रवार को रामलला की मूर्ति की पहली झलक भी सामने आई.मूर्ति की तस्वीरों से भक्त भावुक है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं.
आइये इस रिपोर्ट में आपको बतातें है किसने बनाई है रामलला की बाल स्वरुप वाली मनमोहक मूर्ति.
रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के रहने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है. अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं.अरुण ने मैसूर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की. हालांकि उनकी कई पीढ़ियां ऐसी पेशे से जुडी हुई हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके दादा बसवन्ना शिल्पी ने वाडियार घराने महलों में अपनी कला दिखाई थी.अरुण का मैसूर राजा के कलाकारों के परिवार से संबंध है.
एमबीए की पढ़ाई करने के बाद अरुण मूर्तिकार नहीं बनना चाहते थे. हालांकि, उनके दादा ने कहा था कि अरुण एक मूर्तिकार ही बनेगा और अंत में वही हुआ. अरुण एक मूर्तिकार बने और ऐसे मूर्तिकार, जिन्होंने साक्षात रामलला की मूर्ति बनाई.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा भव्य राम मंदिर, जानिए विशेषताएं