Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरी अयोध्या जगमग हो उठी है. रामनगरी और खास तौर पर राम मंदिर को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस समय रंगीन लाइटों से पूरा मंदिर रोशन हो गया है. नई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रात के समय में मंदिर अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा है. मंदिर के गलियारों से लेकर मुख्य प्रांगण रंग बिरंगे फूलों की खुशबू से महक उठा है.
बता दें कि 22 जनवरी यानी कि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना तय है. दोपहर 12.30 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जबकि प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 12.20 बजे से लेकर 1 बजे तक चलेगा. इस कार्यकर्म में कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.
22 जनवरी को ही पीएम मोदी अयोध्या आएंगे. 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गर्भगृह के कपाट खोले जाएंगे, ताकि वे रामलला के दर्शन कर सकें. इसके पहले 19 जनवरी को रामलला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया गया. उनकी प्रतिमा का वजन 200 किलोग्राम है.
20 जनवरी को मंदिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना और पूजा हुई. शनिवार देर शाम रामलला को गुलाब, बेला, रजनीगंधा, गेंदा आदि सुगंधित फूलों में वास कराया गया. वैदिक विद्वानों ने आरती पूजन कर पांचवें दिन के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को विश्राम दिया.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: फूलों से सज रहा है अयोध्या में राम मंदिर का द्वार