Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर की तरह इसमें लगने वाली घंटी भी खास होगी. मंदिर में स्थापित करने के लिए रामेश्वरम से 600 किलोग्राम की घंटी लाई गई जिसे मंदिर के सामने लगाई जाएगी.
घंटी के ऊपर 'जय श्री राम' लिखा हुआ है. इस घंटी की खासियत ये है कि ये अस्टधातु से निर्मित है. बताया जा रहा है कि एक फैक्ट्री में 400 कर्मचारियों ने दिन- रात मेहनत करके इस विशाल घंटी को बनाया है. इसकी परिधि बाहर से 15 फीट और अंदर से 5 फीट है. इसकी ऊंचाई 8 फीट है। इस घंटी का निर्माण कराने में करीब 25 लाख रुपए लगे हैं.