Ayodhya: रामनवमी के लिए अयोध्या पूरी तरह सजधज कर तैयार है. 17 अप्रैल को सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर तिलक लगाएंगे इसकी खास व्यवस्था की गई है. इसका वक्त होगा दोपहर 12 बजकर 17 मिनट. इसके अलावा राम भक्त इस दिन रामलला के 19 घंटे तक दर्शन कर पाएंगे. रामनवमी के दिन सुबह 3.30 बजे से ही रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे जो रात 11 बजे तक चलेगा. इस दौरान श्रृंगार, राग- भोग और दर्शन साथ साथ चलते रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि राम जन्मोत्सव को देखते हुए रामलला के दर्शन की अवधि को बढ़ाया गया है.
रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बताया कि श्रीराम नवमी महोत्सव के दौरान मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में अति प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5:00 बजे होगी। श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा-विधि यथावत साथ-साथ चलती रहेगी। भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्प-काल को पर्दा रहेगा। रात्रि 11:00 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा। इसके बाद परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी
Lok Sabha Elections 2024: 'सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे' इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी