Ayodhya Weather Update: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच अयोध्या (Ayodhya) में सुबह 6 बजे का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 16 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है.
Ram Mandir Inauguration Live: रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए अयोध्या तैयार
खबर है कि अगले तीन घंटों में मौसम में सुधार होगा. हालांकि उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से दिन में भी गलन भरा मौसम रहेगा. खास बात यह है कि अयोध्या में इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता और सेलिब्रिटी मौजूद रहेंगे.