Ayodhya Ram Mandir : इत्र के लिए दुनियाभर में मशहूर कन्नौज से अब रामलला के लिए खास इत्र आया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के मौके पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
कन्नौज के व्यापारियों ने अपने यहां के खास इत्र और अन्य व्यापारियों ने गुलकंद, कलावती गट्टा जैसी दूसरी चीजें भगवान को भेंट स्वरूप भिजवाई हैं. यहां से 1000 चांदी के गुलाब भी भेजे गए हैं जिसका इस्तेमाल मंदिर की सजावट में किया जाएगा. राम लला के स्नान के लिए खास गुलाब जल भेजा गया है साथ ही अत्तर शमामा तैयार किया गया है जो ठंड से बचाने में मदद करता है.
दरअसल अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कन्नौज में जबरदस्त उत्साह है. हर कोई बस यही चाह रहा है भगवान राम को वो भेंट में कुछ न कुछ दें. इत्र व्यापारी और इस रथ के सारथी पवन त्रिवेदी ने बताया राम मंदिर के लिए कन्नौज में भी बहुत हर्ष उल्लास है. हम लोग उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. कन्नौज नगर का हर एक वासी भगवान राम के लिए कुछ ना कुछ भेज रहा है
Ram Mandir के लिए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करेंगे पीएम मोदी, ऑडियो संदेश में खुद दी जानकारी