Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद (Javed) की गिरफ्तारी हो गई है. यूपी पुलिस ने जावेद को बरेली के बरादरी थाना क्षेत्र से दबोचा है. जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम था. बदायूं में दो मासूमों की हत्या के बाद से ही वो फरार चल रहा था. जबकि दूसरे आरोपी साजिद का पुलिस ने हत्याकांड के कुछ देर बाद ही एनकाउंटर कर दिया था. इन दोनों पर परिवार से रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले दो मासूमों की हत्या का आरोप था. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सरेंडर की फिराक में था !
सूत्रों के मुताबिक, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है. अब बदायूं पुलिस उससे पूछताछ करेगी. जावेद दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था.
स्थानीय लोगों ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि जावेद को देर रात बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो ऑटो पर सवार दिखाई दे रहा है. लोगों ने उसे घेर रखा है.
पुलिस कर रही थी छापेमारी
बता दें कि हत्यारोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद पुलिस दूसरे आरोपी जावेद को शिद्दत से तलाश रही थी. जावेद की खोजबीन में बदायूं पुलिस ने बीती रात कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जावेद के पिता और चाचा से पूछताछ की गई थी. साथ ही जावेद के करीबी दोस्तों के घर पर भी छापे मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: 'ED गिरफ्तार ना करे तो पेश होने को तैयार...' Delhi High Court में Arvind Kejriwal की एक और अर्जी