UP: 4 बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा घायल...Barabanki में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा

Updated : Apr 02, 2024 20:13
|
Editorji News Desk

Barabanki Accident: यूपी के बाराबंकी में एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, इस स्कूल बस में कई बच्चे सवार थे जो लखनऊ के चिड़ियाघर से लौट रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मौत की ख़बर है जबकि 20 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल मौके पर पुलिस है और बच्चों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल बस की रफ्तार तेज होने की वजह से ये हादसा हुआ.

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा !
जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी बच्चे बाराबंकी के सूरतगंज विकासखंड के हरक्का गांव के कंपोजिट स्कूल के हैं. ये सभी स्कूली बच्चे टीचर्स के साथ शैक्षणिक विजिट पर लखनऊ गए थे. लखनऊ से लौटते समय ही यह सड़क हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. इसके बाद देखते ही देखते बस पलट गई.

कुल 40 बच्चे थे सवार
हरक्का कंपोजिट स्कूल के टीचर ने बताया कि वह सभी बच्चों को लेकर शैक्षणिक टूर पर लखनऊ गए हुए थे. यहां पर बच्चों को चिड़ियाघर घुमाने के बाद सभी लौट रहे थे. इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में इस दौरान करीब 40 बच्चे सवार थे और 5 टीचर्स भी मौजूद थे. फिलहाल सभी बच्चों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi के सदर बाजार इलाके में आग से हाहाकार, बाथरूम में फंसी 2 बच्चियों की गई जान 

Uttar Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?