Bareilly Violence: यूपी के बरेली में शुक्रवार को हंगामा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने घटना के विरोध में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया. इसके बाद उनके समर्थक 'जेल भरो' आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतर आए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स पहुंची तो मौलाना व समर्थकों से पुलिस की झड़प भी हुई. हालांकि बाद में पुलिस ने तौकीर रजा को घर लौटने को कहा. वहीं, तौकीर रजा के समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा और पत्थरबाजी भी की.
उधर, मौलाना तौकीर रजा के लौटने के बाद उनके समर्थकों ने श्यामतगंज के पास विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की. बताया जा रहा है कि इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. हालांकि मौके पर पुलिस बल तैनात है. अधिकारियों की मानें तो पथराव के बाद आरआरएफ तैनात की गई है.
बता दें कि तौकीर रजा ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था. इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट हो गई थी. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा गिरफ्तारी देने जा रहे थे. वे नमाज के बाद जैसे ही आगे बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगार को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार ने इस बाबत देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Haldwani Violence: हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, कहा- कानून अपना काम करेगा, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई