यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दी.
इस धमकी के बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कोतवाली थाने की शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी. नंबर को आधार बनाकर पुलिस धमकीभरा कॉल करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.
बताया गया कि कॉन्स्टेबल ने जब धमकी देने वाले शख्स का नाम पूछने की कोशिश की तो उसने फोन काट दिया. इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह शिकायत पर केस दर्ज हुआ है. इस कॉल के बाद ही प्रशासन के होश उड़े हुए हैं और सुरक्षा को और भी चौबंद कर दिया गया है.
जहां से कॉल आया, सर्विलांस के बेस पर लोकेशन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की चार टीमें आरोपी को धर दबोचने में लगी हैं. बताया गया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
Delhi Excise Policy Case: ED के आठवें समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, खुद मांगी ये तारीख