कानपुर के 10 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल मिलने से खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि ये ईमेल रूस के सर्वस से आया है. ईमेल आने के बाद से बुधवार सुबह पुलिस व बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम स्कूलों में जांच करने के लिए पहुंच गई. जितने भी स्कूल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल आया, वहां पर बच्चों की छुट्टी कर दी गई. टीमें पहुंची और सघन जांच करने में जुट गई हैं.
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि बिठूर क्षेत्र के चिंटल्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. इसके अलावा शहर के कई और स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मई को ही ई-मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई. लेकिन, उस दिन वोटिंग के चलते छुट्टी थी, इसलिए ई-मेल चेक नहीं हुआ. इसलिए अगले दिन इसकी जानकारी मिली.स्कूल प्रबंधकों से मंगलवार की शाम पुलिस कमिश्नर ने बम की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई.
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली और लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
इसे भी पढ़ें- Madhavi Raje Passes Away: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस