यूपी के आगरा से एक बिल्डर के अगवा बेटे को मुक्त कराया गया है. दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी के एक बिल्डर के बेटे को बीते दिनों अगवा कर लिया गया था.जिसके बाद घर वालों ने किडनैपिंग की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद मंगलवार को मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश यादव और आशीष यादव के रूप में हुई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बिल्डर आशीष अग्रवाल की शिकायत के हवाले से बताया कि उनका बेटा ईशांत अपनी कार से चालक आकाश यादव के साथ उनकी बेटी के घर नोएडा जाने के लिए निकला था.आगे उन्होंने बताया कि रास्ते में आकाश का साथी आशीष भी मिल गया और उन दोनों ने ईशांत को अगवा कर डिक्की में बंद कर दिया.
आगरा पुलिस ने खंदौली टोल प्लाजा पर जांच की और बिल्डर द्वारा बताये गये नंबर वाली कार को घेर लिया. जिसके बाद जांच में ईशांत को डिक्की से बरामद किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक आकाश और उसके साथी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है.