यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzzafarnagar) में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कई लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाना शुरू किया. अब तक 12 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है. जबकि एक शख्स की मौत हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुटी है. मौके पर करीब 15 से 16 JCB भी बुलाई गई है.
मुजफ्फरनगर DM ने दी जानकारी
डीएम ने मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर कहा, मलबे में बहुत लोगों के दबे होने की सूचना है. 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और एक मजदूर की मौत हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन मौके पर है और पूरी व्यवस्था कर रही है. गैस कटर, गाड़ी, पॉप लाइन और जेसीबी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की सूचना है. हमारी अपील है कि सभी लोग सहयोग दें.
ये भी पढ़ें: Kota के हॉस्टल में आग...7 स्टूडेंट झुलसे, भगदड़ के बीच बालकनी से कूदे छात्र