Bulandshahr News: बुलन्दशहर के नरौरा में गंगा बैराज के पास उस वक्त हड़कप मच गया, जब 10 फीट लंबा मगरमच्छ पुल के ऊपर आ गया. मगरमच्छ को देखते ही राहगीरों ने प्रशासन को सूचना दी.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्कयू करके एलसीसी नहर में छोड़ दिया. नहर से निकल कर सड़क पर आए मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नन्हे हाथी के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम, लंबे संघर्ष के बाद बचाया
बता जा रहा है कि पीएलजीसी नहर में पानी नहीं होने की वजह से मगरमच्छ ऊपर आ गया था. मगरमच्छ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ पुल के रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाने का प्रयास करता है. लेकिन भारी वजन के कारण नीचे गिर जाता है. इसके बाद राहगीरों ने देखा कि मगरमच्छ सड़क पर घूमने लगा.