Lucknow: लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में कुकरैल नदी के किनारे बने अवैध मकानों को गिराने का अभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराने के संकल्प को पूरा करने के लिए एलडीए की टीम सोमवार की सुबह सात बजे अकबरनगर द्वितीय पहुंची.
एलडीए की टीम के पहुंचने के साथ ही पूरा क्षेत्र बैरेकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया, देखते ही देखते चप्पे- चप्पे पर पांच कम्पनी पीएसी, तीन कम्पनी आरएएफ तैनात कर दी गई. पहले फेज में 100 से ज्यादा मकान, धार्मिक स्थलों और दूसरी इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए ध्वस्तीकरण को रोका गया था.
चुनाव संपन्न होते ही ये काम फिर शुरू कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने एलडीए को सभी विस्थापितों को आवास आवंटित करने का आदेश देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के ध्वस्तीकरण आदेश को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने अकबरनगर ही नहीं, अस्ती गांव के उदगम स्थल से गोमती नदी में विलय तक कुकरैल नहीं पर हुए अवैध निर्माण को भी चिन्हित कर उसे ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं.