सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून यानि CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही वेस्ट यूपी के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पैरामिलट्री फोर्स को उन स्थानों पर तैनात किया गया है जो बेहद संवेदनशील हैं. कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग जारी है. बात अगर बिजनौर की करें तो जिले में चार संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है.
देश के अन्य राज्यों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ राज्यों में तो CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जिसमें असम भी शामिल है. असम में 16 दल वाले संयुक्त विपक्षी मंच, असम (यूओएफए) ने मंगलवार को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की है.
CAA Notification: असम में CAA को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू, विपक्षी दलों ने की अधिसूचना की आलोचना