पूरे देश में इस वक़्त भक्तों में राम मंदिर को लेकर एक अलग ही उत्साह है.जिसके चलते अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलने रही है इसकी के चलते अब योगी मंत्रिमंडल सदस्यों के राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम स्थगित हो गया है. 1 फरवरी को अयोध्या में योगी सरकार के मंत्रियों को दर्शन करने का कार्यक्रम था.
राम भक्तों के दर्शन में सुविधा के लिए मंत्रियों का अयोध्या दर्शन टल गया है. 11 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों को दर्शन के लिए ले जाया जा सकता है. वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी की कैबिनेट ने भी अपने दर्शन के कार्यक्रम को टाल दिया है. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या जाने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, डिंपल समेत इन्हें मिला टिकट
सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में रामलला के दर्शन के लिए देश भर से भारी भीड़ आने वाली है. इसमें बड़ी संख्या में वीआईपी भी होंगे. ऐसे में व्यवस्था इस तरह से की जाए जिससे वीआईपी के साथ आमजन का दर्शन भी सुव्यवस्थित चलता रहे. आम श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.