Hathras Satsang Stampede: हाथरस भगदड़ कांड पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं. उन्होंने इस पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है. हाथरस में पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद CM योगी ने बताया, 'SIT पूरी घटना की जांच कर रही है. इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में ये जांच कराई जाएगी. दोषियों को सजा मिलेगी. सेवादारों ने मामले को दबाने का प्रयास किया. लोग मरते रहे और सेवादार वहां से भाग गए.'
इलाबाबाद हाईकोर्ट भी पहुंची याचिका
वहीं, हाथरस भगदड़ कांड का मामला इलाबाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) भी पहुंच गया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में हाथरस कांड की जांच सीबीआई से करानी की मांग की गई है या फिर न्यायिक जांच. साथ ही इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है.
हाथरस कांड पर लेटेस्ट अपडेट
हाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हाथरस कांड में अब तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हादसे के चश्मदीदों से भी बात की. अभी तक करीब 20 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. मौत के सत्संग में मरने वालों में 114 महिलाएं हैं और 7 पुरुष हैं. पुलिस अभी आरोपी भोले बाबा की तलाश में जुटी है.
ये भी देखें: Hathras : हाथरस में अधिकांश मौतों का कारण क्या है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आपको चौंका देगी