Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'आंवला' के पेड़ के नीचे दोपहर का भोजन किया. दरअसल, सीएम योगी ने आंवला वृक्ष के नीचे प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का पारण किया. मुख्यमंत्री दो दिवसीय गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी पर गुरुवार को सीएम योगी का व्रत था. इसके बाद द्वादशी को उन्होंने परंपरागत रूप से आंवला वृक्ष के नीचे भोजन किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर से सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय भी मौजूद रहे.
China Virus: चीन में फैल रहे H9N2 पर करीब से नजर रख रहा भारत- स्वास्थ्य मंत्रालय