UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश जारी किया है. सीएम योगी ने प्रमुख सचिव गृह को आयु सीमा में तीन साल की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं.
योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का निर्णय लिया गया है.''
Himachal Pradesh: हिमाचल में नशे में झूमने वाले पर्यटकों को होटल पहुंचाएगी पुलिस, 'नहीं होगी जेल'