उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला अयोध्या दौरा कैंसल हो गया है. कोहरे के चलते उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ नहीं पाया, जिसके कारण आज का उनका अयोध्या दोरा कैंसिल कर दिया गया. अब सीएम योगी आदित्यनाथ 29 दिसंबर को राम नगरी अयोध्या जाएंगे.
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी को आज अयोध्या जाना था. इसके अलावा ही उनके कई और कार्यक्रम भी प्रस्तावित थे. लेकिन घने कोहरे आर कम विजिबिलिटी के कारण लखनऊ से ही उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.