CM Yogi's Decision: सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर दिए निर्देश, किन चीजों पर लगाया बैन?

Updated : Jul 01, 2024 07:14
|
Editorji News Desk

CM Yogi's Decision:  UP के CM योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा के मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.

CM ने शरारती और उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने और कांवड़ यात्रा की ड्रोन से भी निगरानी करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा, ''कांवड़ यात्रा आस्था का आयोजन है. परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका अंग रहे हैं. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि डीजे, गीत-संगीत आदि की वॉल्यूम निर्धारित पैरामीटर्स के मुताबिक हो. डीजे की ऊंचाई एक निश्चित सीमा से अधिक न हो.’’

शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश

शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ''शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से भड़काने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर नजर रखी जाए। हमें हर समय सतर्क रहना होगा, ताकि कोई भी सुरक्षा में सेंध न लगा सके। कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन किया जाए, उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाए और ड्रोन से भी निगरानी की जाए।’’

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आगामी कांवड़ यात्रा, मुहर्रम तथा अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय प्रशासन मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताजिए से जुड़ी समितियों और शांति समितियों से संवाद और समन्वय स्थापित करे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं और उनसे सीख लेते हुए इस वर्ष सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी चाहिए साथ ही ताजिए की ऊंचाई परंपरा के अनुसार होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gujarat Rain: गुजरात में बारिश ने किया बुरा हाल, सड़क पर बना गया गड्ढा, तो धरती चुमने लगे पेड

CM Yogi Adityanath

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?