Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर तक पहुंचाने वाले 14 किलोमीटर लंबे राम पथ पर कई गड्ढे होने की तस्वीर सामने आई है. राम मंदिर के उद्घाटन से कुछ समय पहले ही राम पथ बना था, लेकिन 6 महीने नहीं बीते और पहली बारिश में विकास के तमाम दावों की हवा निकल गई. मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता कई जगहों पर धंस गया है. हालांकि इस पर एक्शन लेते हुए योगी सरकार ने तीन पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले राम मंदिर की छत से पानी टपकने की खबर सामने आई थी. हालांकि बाद में मंदिर कमेटी ने इस बात से इनकार कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले बनाए गए राम पथ पर 10 से ज्यादा स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं. सीम योगी ने इंजीनियोरं के सस्पेंशन के साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्टाचार को लेकर किसी को बख्शने के मूड में नहीं है.
ये भी पढ़ें: Bihar के मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरा, राज्य में 10 दिनों में पांचवी घटना