Lok Sabha Elections: लोकसभा नतीजों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लखनऊ के लोकभवन में हो रही है. बैठक में योगी कैबिनेट के सभी मंत्री पहुंचे हैं, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में सीएम योगी ने मंत्रियों को जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के निर्देश दिए. सीएम ने मंत्रियों से कहा कि जनसुनवाई में कोताही न बरतें. बिजली कटौती में सुधार लाने के लिए ऊर्जा मंत्री के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिन विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत ज्यादा आ रही हैं, उन शिकायतों के निस्तारण के भी निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- 'NDA केर बेर का संग है...' बघेल के इस मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर विष्णुदेव साय का पलटवार