उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर यू-टर्न लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 15 फरवरी के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. अनुमान है कि राजधानी लखनऊ में भी बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं प्रदेश में रविवार को आसमान साफ रहने की बात कही गई है. बात अगर कानपुर की करें तो यहां हवा की रफ्तार नहीं थमेगी और करीब 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. बता दें कि शनिवार को सीजन की सबसे सर्द रात कानपुर की रही.
बताया गया कि बारिश और तेज हवा के बाद तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बाद अगर प्रदेश के अधिकतर इलाकों की करें तो तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री रहा, जबकि ज्यादातर इलाकों में 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ.
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, जानें किस दिन है बारिश का प्रेडिक्शन