Martyr Shubham Gupta: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन शुभम गुप्ता के जान गंवाने पर उनके पैतृक स्थान आगरा में शोक की लहर फैल गयी. बेटे की शहादत से पूरी तरह बिखर गई शहीद शुभम की मां से यूपी के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मिलने पहुंचे तो वो वहां कई लोग फोटो क्लिक करने लगे. इसके बाद शहीद की मां ने बिलखते हुए कहा कि 'यहां प्रदर्शनी मत लगाओ'.
इस घटना के बाद विपक्षी दल मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की आलोचना कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि शहीद जवान की मां बिलखते हुए कहती रहीं, "ये प्रदर्शनी मत लगाओ, भाई लेकिन, फोटोबाज़ी के उस्तादों को यह सुनाई ही नहीं दिया.''
वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, ''ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती मां को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा.''