NEET विवाद को लेकर कांग्रेस आज यानी 21 जून को सभी राज्यों के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली से लेकर लखनऊ और जयपुर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग पार करके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई.
लखनऊ में इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे थे. बताया जा रहा है कि विधानसभा कूच कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की तो अजय राय बैरिकेडिंग कूदकर आगे आ गए.
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष दिवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर की ओर मार्च भी किया, लेकिन पुलिस की भारी तैनाती के बीच में उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
जयपुर में 'NEET का पेपर कहां मिलेगा, मोदी तेरे बाड़े में' का नारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया. कार्यकर्ता NEET परीक्षा को कैंसिल कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- UGC-NET 2024: CBI ने दर्ज की FIR, गड़बड़ी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द की थी परीक्षा