Corona Case: 7 महीने बाद गाजियाबाद में कोरोना का एक केस सामने आया है. बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना से पीड़ित पाये गए हैं. उनका केस प्राइवेट लैब में जांच के दौरान पता चला है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिवारवालों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है.
जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि मरीज पर नजर रखी जा रही है साथ ही परिवार को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाने तके निर्देश दिये हैं.
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट जेएन.1 एक बार फिर पैर पसारने लगा है. बुधवार को देशभर में कोरोना के 614 नए केस दर्ज किये गए जो 21 मई के बाद सबसे ज्यादा है.
Corona: केरल में कोरोना वायरस के 292 नए मामले मिलने से हड़कंप, तीन मरीजों की मौत