Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी यानी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर खुलने के पहले दिन रिकॉर्ड बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पांच लाख रामभक्तों ने मंदिर खुलने के पहले ही दिन रामलला दर्शन करने पहुंचे हैं. पहले खबर थी कि यहां मंगलवार दिन में करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान राम का दर्शन किया है. हालांकि शाम और रात होते-होते यह आंकड़ा 5 लाख पार कर गया.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 24 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
खबर है कि अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वहीं, खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भीड़ की समस्या पर नजर बनाए हुए हैं. कहा जा रहा है कि उन्हों वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मामला का जायजा लिया है.