हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 121 हो गया है जिसकी जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय ने दी. वहीं घायलों की संख्या 28 बताई जा रही है. बता दें कि अब मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में हाथरस सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश जारी है.
वहीं जर्मनी, फ्रांस और चीन समेत कई देशों के राजदूतों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाथरस में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उम्मीद है कि घायलों तक जल्द ही मदद पहुंचेगी.’’