Dev Deepawali 2023: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 70 से अधिक देशों के राजदूत और राजनयिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं. वे यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा आरती और देव दीपावली देखेंगे. बता दें कि सोमवार शाम यूपी सरकार की ओर से काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि वाराणसी की देव दीपावली पूरे विश्व में मशहूर है. 70 देशों के ये खास मेहमान चार्टर्ड विमान से वाराणसी पहुंचे हैं. देव दीपावली की भव्यता को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी में मौजूद हैं.
Uttarkashi Tunnel: पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों से की बात