गुरुवार को पौष पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर राम मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे. श्रद्धालू सुचारू रूप से रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए राम मंदिर के बाहर रामपथ पर सुरक्षा बल लगातार तैनात हैं. पौष पूर्णिमा के मौके पर लोग गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए भी नजर आए.
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया, "आज पौष पूर्णिमा का पर्व है जिसमें लोग पवित्र स्नान करते हैं...बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं, एक-एक किलोमीटर लंबी दो कतारें लग गई हैं और लोगों को सामान सार्वजनिक सुविधा केंद्र (पीएफसी) में रखना होता है...लोगों की चेकिंग भी की जा रही है."
बता दें कि श्रद्धालु लगातार भारी संख्या में राम मंदिर पहुंच रहे हैं. इससे पहले यूपी प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए बुजुर्गों और महिलाओं से अपील की थी कि, "वो चाहें तो दो-तीन महीने बाद राम मंदिर दर्शन करने पहुंच सकते हैं क्योंकि इस वक्त भारी भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है."
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, इस अनुमान से डर रहे लोग