जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई. बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे कोर्ट में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जस्टिस शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत में सजा सुनाई गई कोर्ट ने धनजय पर पचास हजार की जुर्माना भी लगाया. फैसला आते ही धनंजय सिंह के समर्थक मायूस दिखाई दिए. अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में जौनपुर कोर्ट ने मंगलवार को ही जिला जेल भेज दिया था. सज़ा के एलान के बाद मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने इस पूरे मामले को फर्जी बताया है.
इस दौरान पूर्व सांसद के समर्थको की भारी भीड़ जौनपुर कोर्ट में डटी रही. 'धनजंय सिंह तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है' के नारे कोर्ट परिसर में लगाए. सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से निकलकर धनंजय सिंह ने पुलिस वाहन में बैठने के दौरान समर्थकों को आश्वासन दिया कि 'आप सब लोग धैर्य रखिए. बस दो-तीन दिन संतोष करें. जल्द ही आपके साथ न्याय किया जाएगा.'