Dhananjay Singh News: लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जेडीयू नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को सात साल की सजा सुनाई गई है. जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि अपहरण और रंगदारी के मामले में 5 मार्च को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. सजा के ऐलान के बाद धनंजय सिंह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को जौनपुर के लाइनबाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया. सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी.