यूपी के नोएडा (Noida) में एक कुत्ते के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं. यहां अजनारा होम्स सोसाइटी में कुत्ते की हत्या के बाद उसके शव को 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. लोगों ने देखा तो सोसायटी में हड़कंप मच गया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सोसाइटी के CCTV कैमरे भी खंगाल रही है.
सोसायटी निवासी ने दर्ज करवाई FIR
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने बताया कि ये घटना गुरुवार को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. यहां सेक्टर 16बी में अजनारा होम्स में कुत्ते को मारकर फेंका गया. पुलिस का कहना है कि सोसायटी में रहने वाली कीर्ति वर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
मथुरा में भी कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या
इस महीने की शुरुआत में यूपी के मथुरा में एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत FIR दर्ज की गई थी। बाद में CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई थी.
ये भी पढ़ें: UP News: पत्नी को हथौड़े से मारा, मां और 3 बच्चों की भी ली जान...बाद में नशेड़ी ने खुद को भी मारी गोली